आतंकियों की सहायता करने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

 

जम्मू. जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस के एक नेता और अधिवक्ता गौहर अहमद वानी को आतंकियों की सहायता करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इमाम साहिब शोपियां का निवासी कांग्रेस नेता गौहर अहमद वानी सेशन कोर्ट शोपियां में वकील के तौर पर प्रैक्टिस भी करता है.

उसे 7 दिसंबर को आतंकियों को अपनी गाड़ी में ले जाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. गौहर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मामले में जांच की जा रही है. गौहर अभी सात दिन के पुलिस रिमांड पर है. जानकारी के अनुसार, सुरक्षाबलों को पहले से आतंकियों की गतिविधि की सूचना थी. जिसके आधार पर जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना ने कई स्थानों पर शोपियां में बैरिकेड लगाए थे.

इस बीच रामपुरा चौक ट्रेंज में सेना की 44 RR ने 7 दिसंबर की शाम को एक गाड़ी को रुकने के लिए कहा, तो वह नाका तोड़कर भाग निकली, कुछ घंटे बाद पगाचजू गांव में खाली गाड़ी बरामद हुई थी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त कर वाहन मालिक गौहर को पूछताछ के लिए कस्टडी में लिया था. सूत्र बताते हैं कि जिस समय गाड़ी नाका तोड़कर भागी थी, उसमें आतंकी सवार थे.

Comments