नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपी नाथ मुंडे के असामयिक निधन पर अपने संयुक्त श्रद्धांजलि संदेश में गहरा शोक व्यक्त किया है.
सरसंघचालक परम पूज्य डा. मोहन भागवत, सरकार्यवाह श्री सुरेश (भय्याजी) जोशी और सह सरकार्यवाह श्री सुरेश सोनी ने इस संदेश में कहा है कि श्री मुंडे जी का अकस्मात हुई दुर्घटना का निमित्त बनकर इस दुनिया से उठ जाना हम सभी के लिये अत्यंत वेदनादायक व शोककारक घटना है. अपने विद्यार्थी जीवन में ही स्वयंसेवक बने श्री मुंडे जी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में कार्य करते-करते भारतीय जनता पार्टी के माध्यम से राजनीति में एक लोकप्रिय नेता के रूप में उभरे.
संदेश में कहा गया है, “अपने आक्रामक कृतत्व व नेतृत्व से उन्होंने भाजपा को महाराष्ट्र में घर-घर तक पहुंचाते हुए सामान्यजनों की लोकप्रिय पार्टी बनाया. अपनी उसी कुशलता के भरोसे अब उन पर महत्वपूर्ण अखिल भारतीय दायित्व आया था और उसको निभाते हुए वे अपने नेतृत्व कुशलता व कृतत्व का नया कीर्तिमान रचेंगे-ऐसी सुखद अपेक्षा में हम सब लोग थे. परन्तु नियति की योजना कितनी निष्ठुर व अनाकलनीय है, इसका दुखकारक प्रत्यय हम सब लोग ले रहे हैं.”
अपनी श्रद्धांजलि में संघ के शीर्ष नेतृत्व ने यह भी कहा, “इस भयंकर सदमे को सहने में उनके शोकाकुल परिवार के साथ हम सब सम्मिलित हैं. उनके दिवंगत जीव को प्रकाशमय व शांतिप्रद पथ प्राप्त हो तथा इस सदमे को सहन करने कार्य उनके शोकाकुल परिवार को तथा हम सभी को प्राप्त हो, इस प्रार्थना के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से तथा हमारी व्यक्तिगत श्रद्धांजलि हम अर्पण करते हैं.”
Comments
Post a Comment