BHUBANESWAR (vsk)
Coming down heavily over the proposed National Counter Terrorism Centre (NCTC) by the Centre, the Vishwa Hindu Parishad (VHP) asked the Union Government to roll back its decision to form the anti-terror agency.
Vishwa Hindu Parishad international general secretary Pravin Togadia on Wednesday demanded immediate withdrawal of the newly created National Counter-Terrorism Centre (NCTC) which is to become operational on March 1 under Intelligence Bureau (IB).
“The VHP is opposed to NCTC as it would infringe upon the rights of the states and destabilise the federal structure,” Togadia told mediapersons here.
“If the United Progressive Alliance (UPA) Government was so sincere about fighting terror, why it removed Prevention of Terrorism Act (POTA), conferred ‘most favoured nation’ status to Pakistan and contemplated lifting of the Armed Forces Special Power Act in Jammu and Kashmir,” he said.
Lack of seriousness on the part of the Centre to fight terrorism is reflected in its inability to award capital punishment to Afzal Guru and Kasab, he said. Instead, NCTC is a ploy to divert attention of the people from various corruption cases plaguing the Centre.
The VHP will also oppose religion-based reservation, he said adding that it goes against the Constitution. Togadia who is on a two-day visit to the State said VHP would launch a nationwide campaign, Hindu Roti and Sikhya Bachao, starting from Somnath in Gujarat from February 27.
Posted by visakeo.com at 2:52 PM 0 comments
Email This
BlogThis!
Share to Twitter
Share to Facebook
आतंकवाद के खिलाफ केन्द्र द्वारा प्रस्तुत एनसीटीसी कानून में कोई दम नहीं-प्रवीण भाई तोगड़िया
भुवनेश्वर, vsk संवाददाता
विश्व हिन्दू परिषद के फायर ब्राण्ड नेता प्रवीण भाई तोगड़िया दो दिवसीय ओड़िशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे हैं। भुवनेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीतोगड़िया ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ केन्द्र द्वारा प्रस्तुत एनसीटीसी कानून में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कानून आतंकवाद को कड़ाई से दमन करने का इरादा ही नहीं रखता है। केन्द्र सरकार के आतंकवाद विरोधी नीति पर सवाल उठाते हुए श्री तोगड़िया ने कहा कि केन्द्र आतंकवाद को मिटाना ही नहींचाहता है। अगर ऐसा होता तो फिर पोटा कानून का हटाया जाना कहां तक सही है। प्रवीण भाई ने कहा कि केन्द्र आतंकवाद को मजहब से जोड़कर देख रहा है, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार हमेशा से मजहबी उन्माद फैलाना चाहती है। हाल ही में अल्प संख्यक वर्ग को आरक्षण दिए जाने के पीछे यही मंशा है। उन्होंने कहा कि ओबीसी कोटे से अल्प संख्यकों के लिए आरक्षण का अलग मुद्दा बनाना पिछड़ी जातियों के अधिकार पर खुला आक्रमण है। विश्व हिन्दू नेता ने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर धर्मान्तरीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जिस पर रोक लगाना जरूरी है। उन्होंने हिन्दू रोटी व शिक्षा बचाओ अभियान के नाम से नए आंदोलन छेड़े जाने की सूचना दी है। प्रवीण भाई के साथ पत्रकार वार्ता में बजरंग दल के संयोजक सुभाष चौहान सहित प्रदेश विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। आज भुवनेश्वर के बाद श्री तोगड़िया कटक जाएंगे। वहां से उनका अनुगुल जाने का कार्यक्रम है। गुरुवार को सुन्दरगड़ जिले में धर्मान्तरीकरण के खिलाफ एक बड़े कार्यक्रम में तोगड़िया के शामिल होने की सूचना है। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केन्द्र आतंकवाद से लड़ने की मंशा ही नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता तो आतंकी का साथ और अफजल गुरू को फांसी देने की मांग में केन्द्र टाल मटोल का रवैया क्यों अपना रहा है।
Coming down heavily over the proposed National Counter Terrorism Centre (NCTC) by the Centre, the Vishwa Hindu Parishad (VHP) asked the Union Government to roll back its decision to form the anti-terror agency.
Vishwa Hindu Parishad international general secretary Pravin Togadia on Wednesday demanded immediate withdrawal of the newly created National Counter-Terrorism Centre (NCTC) which is to become operational on March 1 under Intelligence Bureau (IB).
“The VHP is opposed to NCTC as it would infringe upon the rights of the states and destabilise the federal structure,” Togadia told mediapersons here.
“If the United Progressive Alliance (UPA) Government was so sincere about fighting terror, why it removed Prevention of Terrorism Act (POTA), conferred ‘most favoured nation’ status to Pakistan and contemplated lifting of the Armed Forces Special Power Act in Jammu and Kashmir,” he said.
Lack of seriousness on the part of the Centre to fight terrorism is reflected in its inability to award capital punishment to Afzal Guru and Kasab, he said. Instead, NCTC is a ploy to divert attention of the people from various corruption cases plaguing the Centre.
The VHP will also oppose religion-based reservation, he said adding that it goes against the Constitution. Togadia who is on a two-day visit to the State said VHP would launch a nationwide campaign, Hindu Roti and Sikhya Bachao, starting from Somnath in Gujarat from February 27.
Posted by visakeo.com at 2:52 PM 0 comments
Email This
BlogThis!
Share to Twitter
Share to Facebook
आतंकवाद के खिलाफ केन्द्र द्वारा प्रस्तुत एनसीटीसी कानून में कोई दम नहीं-प्रवीण भाई तोगड़िया
भुवनेश्वर, vsk संवाददाता
विश्व हिन्दू परिषद के फायर ब्राण्ड नेता प्रवीण भाई तोगड़िया दो दिवसीय ओड़िशा दौरे पर भुवनेश्वर पहुंचे हैं। भुवनेश्वर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्रीतोगड़िया ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ केन्द्र द्वारा प्रस्तुत एनसीटीसी कानून में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि यह कानून आतंकवाद को कड़ाई से दमन करने का इरादा ही नहीं रखता है। केन्द्र सरकार के आतंकवाद विरोधी नीति पर सवाल उठाते हुए श्री तोगड़िया ने कहा कि केन्द्र आतंकवाद को मिटाना ही नहींचाहता है। अगर ऐसा होता तो फिर पोटा कानून का हटाया जाना कहां तक सही है। प्रवीण भाई ने कहा कि केन्द्र आतंकवाद को मजहब से जोड़कर देख रहा है, जो उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र की कांग्रेस सरकार हमेशा से मजहबी उन्माद फैलाना चाहती है। हाल ही में अल्प संख्यक वर्ग को आरक्षण दिए जाने के पीछे यही मंशा है। उन्होंने कहा कि ओबीसी कोटे से अल्प संख्यकों के लिए आरक्षण का अलग मुद्दा बनाना पिछड़ी जातियों के अधिकार पर खुला आक्रमण है। विश्व हिन्दू नेता ने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर धर्मान्तरीकरण की प्रक्रिया चल रही है, जिस पर रोक लगाना जरूरी है। उन्होंने हिन्दू रोटी व शिक्षा बचाओ अभियान के नाम से नए आंदोलन छेड़े जाने की सूचना दी है। प्रवीण भाई के साथ पत्रकार वार्ता में बजरंग दल के संयोजक सुभाष चौहान सहित प्रदेश विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता मौजूद थे। आज भुवनेश्वर के बाद श्री तोगड़िया कटक जाएंगे। वहां से उनका अनुगुल जाने का कार्यक्रम है। गुरुवार को सुन्दरगड़ जिले में धर्मान्तरीकरण के खिलाफ एक बड़े कार्यक्रम में तोगड़िया के शामिल होने की सूचना है। प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि केन्द्र आतंकवाद से लड़ने की मंशा ही नहीं रखता है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा होता तो आतंकी का साथ और अफजल गुरू को फांसी देने की मांग में केन्द्र टाल मटोल का रवैया क्यों अपना रहा है।
Comments
Post a Comment